Search

चाकुलिया : शहीद साबुआ हांसदा के गांव में महीनों से खराब जल मीनार की लताएं बढ़ा रही हैं शोभा

Chakulia (Dharish Chandra Singh) : 12 सितंबर को चाकुलिया प्रखंड के बामनडीह निवासी जंगल बचाओ आंदोलन के अग्रणी नेता शहीद साबुआ हांसदा का केरूकोचा हाट मैदान में 36 वां शहादत मनाया जाएगा. इसको लेकर यहां उत्सव का माहौल है. शहीद को नमन करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आएंगे. इसको लेकर स्थानीय विधायक समीर कुमार महंती और प्रशासनिक महकमा तैयारी में जुटा हुआ है. सोमवार को विधायक समीर कुमार महंती समेत जिले के वरीय पदाधिकारी केरूकोचा पहुंचे. मगर विडंबना यह है कि शहीद का गांव आज भी उपेक्षित है. शहादत दिवस के अवसर पर झामुमो नेताओं ने कई बार इस गांव को आदर्श ग्राम बनाने की घोषणा की. मगर ऐसा हो ना सका. शहीद के गांव में मुख्यमंत्री जन जल योजना महीनों से खराब है और जंगली लताएं जल मीनार की शोभा बढ़ा रही है. शहीद के घर के आसपास के ग्रामीण जर्जर कुआं से पानी ले रहे हैं. ग्रामीणों के मुताबिक जल मीनार की मरम्मत के लिए कई बार संबंधित पदाधिकारी से गुहार लगाई गई. मगर किसी ने कोई पहल नहीं की. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-the-person-who-stole-passengers-purse-from-gitanjali-express-arrested/">जमशेदपुर

: गीतांजलि एक्सप्रेस से यात्री का पर्स चुराने वाला गिरफ्तार

जाहेरथान की घेराबंदी का कार्य अधूरा

[caption id="attachment_755862" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/Chakulia-Water-Tower-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> शहीद के घर के पास जर्जर कुआं से पानी भरती युवती.[/caption] शहीद के घर से कुछ दूरी पर स्थित मुख्यमंत्री जन जल योजना के तहत बनी जल मीनार खराब है और जल मीनार पर जंगली लताएं चढ़ गई है. जल मीनार के पास रहने वाले मदन टुडू ने बताया कि यह जल मीनार विगत कई महीनों से खराब है. बामनडीह के कर्मकार टोला में भी जल मीनार महीनों से खराब है. ग्रामीण जर्जर कुआं से पेयजल ले रहे हैं. टोला के बीरबल माहली ने बताया कि पेयजल के लिए भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. जल मीनार की मरम्मत की दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है. इस टोला में एक जल मीनार चालू हालत में है. शहीद के गांव में कल्याण विभाग के तहत 24.23 लाख की लागत से स्वीकृत जाहेर थान (पूजा स्थल) की घेराबंदी का कार्य अधूरा है. चहारदीवारी का निर्माण हो गया. परंतु भुगतान नहीं होने के कारण रंग रोगन और गेट लगाने का काम नहीं हुआ है. निर्माण कार्य भी बंद है. ऐसा इसलिए है कि विगत छह माह से भुगतान नहीं हुआ है. गांव के निवासी झारखंड मुक्ति मोर्चा युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष सह ग्राम प्रधान मिठू हांसदा ने बताया कि दोनों जल मीनारों की मरम्मत के दिशा में संबंधित विभाग द्वारा कोई पहल नहीं की गई. उन्होंने बताया कि भुगतान नहीं होने के कारण जाहेर थान की घेराबंदी का कार्य भी बंद है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp