: गीतांजलि एक्सप्रेस से यात्री का पर्स चुराने वाला गिरफ्तार
जाहेरथान की घेराबंदी का कार्य अधूरा
[caption id="attachment_755862" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> शहीद के घर के पास जर्जर कुआं से पानी भरती युवती.[/caption] शहीद के घर से कुछ दूरी पर स्थित मुख्यमंत्री जन जल योजना के तहत बनी जल मीनार खराब है और जल मीनार पर जंगली लताएं चढ़ गई है. जल मीनार के पास रहने वाले मदन टुडू ने बताया कि यह जल मीनार विगत कई महीनों से खराब है. बामनडीह के कर्मकार टोला में भी जल मीनार महीनों से खराब है. ग्रामीण जर्जर कुआं से पेयजल ले रहे हैं. टोला के बीरबल माहली ने बताया कि पेयजल के लिए भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. जल मीनार की मरम्मत की दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है. इस टोला में एक जल मीनार चालू हालत में है. शहीद के गांव में कल्याण विभाग के तहत 24.23 लाख की लागत से स्वीकृत जाहेर थान (पूजा स्थल) की घेराबंदी का कार्य अधूरा है. चहारदीवारी का निर्माण हो गया. परंतु भुगतान नहीं होने के कारण रंग रोगन और गेट लगाने का काम नहीं हुआ है. निर्माण कार्य भी बंद है. ऐसा इसलिए है कि विगत छह माह से भुगतान नहीं हुआ है. गांव के निवासी झारखंड मुक्ति मोर्चा युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष सह ग्राम प्रधान मिठू हांसदा ने बताया कि दोनों जल मीनारों की मरम्मत के दिशा में संबंधित विभाग द्वारा कोई पहल नहीं की गई. उन्होंने बताया कि भुगतान नहीं होने के कारण जाहेर थान की घेराबंदी का कार्य भी बंद है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment