Search

चाकुलिया : इंद्रदेव होने लगे मेहरबान, धान की रोपनी में जुटे किसान

Chakulia : चाकुलिया प्रखंड में अल्प वर्षा से धान की खेती की स्थिति ठीक नहीं है. अपेक्षा के अनुसार धान की रोपनी नहीं हुई है. लेकिन इंद्र देवता अब मेहरबान होते नजर आ रहे हैं. अन्नदाताओं में उम्मीद जग रही है. विगत दिनों से बारिश हो रही है और अन्नदाता धान की खेती करने में जुट गए हैं. इसे भी पढ़े : किरीबुरु:">https://lagatar.in/kiriburu-dattopant-thengadi-remembered-on-the-foundation-day-of-bharatiya-mazdoor-sangh/">किरीबुरु:

भारतीय मजदूर संघ के स्थापना दिवस पर याद किए गए दत्तोपंत ठेंगड़ी

प्रखंड में अभी तक सिर्फ 10% ही धान की रोपनी

वैसे तो प्रखंड कृषि विभाग के मुताबिक प्रखंड में अभी तक सिर्फ 10% ही धान की रोपनी हुई है. इस प्रखंड में 12,847 हेक्टेयर खेत में धान की रोपनी करने का लक्ष्य है. प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी देव कुमार ने बताया कि इस वर्ष जुलाई माह में एक जुलाई से 20 जुलाई तक 125 एमएम वर्षा हुई. वहीं, पिछले वर्ष एक जुलाई से 20 जुलाई तक 152 एमएम वर्षा हुई थी. राहत की बात है कि 22 जुलाई को 38 एमएम वर्षा हुई है. विगत रात्रि में भी बारिश हुई है और शनिवार को भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इसे भी पढ़े : पटमदा">https://lagatar.in/patmada-rain-started-farmers-got-hope/">पटमदा

: शुरू हुई बारिश, किसानों में जगी आस

क्षेत्र के किसान मानसून के भरोसे

यह बारिश किसानों के लिये संजीवनी साबित हो रही है. किसान हल और बैल लेकर खेत की जुताई करने में जुट गए हैं. ट्रैक्टरों से भी खेत की जुताई कर धान रोपने के लिये मिट्टी तैयार की जा रही है. खेतों में महिलाएं धान पौधों की रोपनी करती नजर आ रही हैं. ज्ञात हो कि चाकुलिया प्रखंड में सिंचाई की सुविधाएं नगण्य हैं. क्षेत्र के किसान धान की खेती के लिए पूर्ण रूप से मानसून पर आश्रित हैं. प्रखंड में करोड़ों की लागत से बनाए गए चेकडैम बेकार साबित हो रहे हैं. प्रखंड क्षेत्र से स्वर्णरेखा परियोजना की मुख्य दांयी नहर गुजरी है. शाखा नहरें भी बनाई गई हैं. परंतु नहर में पानी नहीं है. ऐसे में क्षेत्र के किसान मानसून के भरोसे ही धान की खेती करते हैं. इसे भी पढ़े : दारोगा">https://lagatar.in/inspector-sandhya-topno-murder-case-police-arrested-three-smugglers-involved-in-the-incident/">दारोगा

संध्या टोपनो हत्याकांड : पुलिस ने घटना में शामिल तीन तस्करों को किया गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp