Ghatshila : चाकुलिया की माटियाबांधी पंचायत में स्थित प्रमुख धार्मिक स्थल गोटाशिला पहाड़ पर्यटन स्थल के साथ दर्शनीय स्थल बनाने की पहल शुरू हो गई है. इस मसले पर रविवार को बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती ने 40 मौजा के ग्राम प्रधानों संग झामुमो के जिला सचिव घनश्याम महतो की अध्यक्षता में बाबा गोटाशिला शिव मंदिर में एक महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में विधायक ने ग्राम प्रधानों के साथ स्थल के सौंदर्यीकरण को लेकर विचार-विमर्श कर रूपरेखा तैयार की. झारखंड सरकार के पर्यटन विभाग की ओर से गोटाशिला मंदिर/पहाड़ का जल्द ही सौंदर्यीकरण का काम होगा. गोटाशिला पहाड़ को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए पर्यटन विभाग से 25 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे. विदित हो कि कुछ दिन पूर्व ही विधायक ने इंजीनियरिंग कंसल्टेंट के संग गोटाशिला पहाड़ का जायजा लेकर इसके सौंदर्यीकरण की रूपरेखा बनाई थी. यहां पर्यटन स्थल के अनुरूप सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. विधायक ने कहा कि हमारी कोशिश है कि दूसरे प्रदेशों से आकर लोग यहां की खूबसूरती व गोटाशिला बाबा का दर्शन कर सकें. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-two-arrested-from-kapali-in-mobile-robbery-from-burmines/">जमशेदपुर
: बर्मामाइंस से मोबाइल लूट में कपाली से दो गिरफ्तार आयोजित बैठक में घनश्याम महतो, ग्राम प्रधान उत्तम महतो, समीर महतो, बासाडीहा ग्राम प्रधान राजेन सिंह, निमाई टुडु, ठाकुर दास हेम्ब्रम, हर गोबिंदो सिंह, जदुनाथ हेम्ब्रम, पिंटु महतो, पवन गिरी, उमा महतो, पार्थो महतो, गुना महतो, कारू किस्कू, श्रीमंत रुहिदास, दोल गोबिंदो सिंह, बासुदेव महतो, कृष्णा महतो, तरुण महतो, मोनी महतो, राहुल गिरी, राम बास्के, उत्तम महतो आदि उपस्थित थे. विदित हो कि पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे गोटाशिला पहाड़ चाकुलिया प्रखंड का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है. यहां हर साल आषाढ़ महीने में पहाड़ पूजा होती है, जिसमें झारखंड के अलावे पश्चिम बंगाल और ओडिशा के श्रद्धालु शामिल होते हैं. इस धार्मिक स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग वर्षों से 40 मौजा के ग्रामीण कर रहे हैं. [wpse_comments_template]
चाकुलिया : धार्मिक स्थल गोटाशिला पहाड़ को पर्यटन स्थल बनाने की पहल शुरू

Leave a Comment