Chakuliya : चाकुलिया के प्रखंड कार्यालय के सभागार में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंगलवार की सुबह योग दिवस मनाया गया. प्रखंड के पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया. इस अवसर पर कस्तूरबा विद्यालय की कराटे शिक्षिका मायनो टूडू ने योग का अभ्यास कराया. उन्होंने मानव जीवन में योग के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी को नियमित रूप से योग करने की सलाह दी.
इसे भी पढ़ें : अंतर्राष्ट्रीय">https://lagatar.in/international-yoga-day-ramgarh-sp-administered-oath-of-cleanliness-to-ganga/">अंतर्राष्ट्रीय
योग दिवस : रामगढ एसपी ने गंगा स्वच्छता की दिलायी शपथ इन्होंने लिया भाग
अंचलाधिकारी जयवंती देवगम, प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल उरांव, प्रशांत बेरा, भगवान पथ पिंगुआ, दिलीप बेरा, प्रदीप राणा, मधुसूदन महतो, देव कुमार, रंजीत पांडेय समेत प्रखंड के अनेक कर्मचारी और कस्तूरबा उच्च विद्यालय की छात्राएं आदि.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-dms-11-won-the-one-day-fun-cricket-tournament/">किरीबुरु
: एक दिवसीय फन क्रिकेट टुर्नामेंट में डीएमएस 11 ने मारी बाजी [wpse_comments_template]
Leave a Comment