Search

चाकुलिया : हिमाद्री डकैतीकांड में कुछ स्थानीय लोगों की भी संलिप्तता, पुलिस कर रही तलाश

Ghatshila : चाकुलिया थाना क्षेत्र के सातकठिया में कई सालों से बंद पड़े हिमाद्री प्राइवेट लिमिटेड में 24 - 25 जनवरी की रात हुई 28 लाख की डकैती के मामले में पुलिस ने पश्चिम बंगाल के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने पश्चिम बंगाल के पांच अपराधियों को धर दबोचा है. इस मामले में कुछ स्थानीय लोगों की संलिप्तता की बात भी सामने आ रही है. पुलिस ने ऐसे लोगों की पहचान कर ली है और गिरफ्तार करने के लिए छापामारी कर रही है. इसे भी पढ़ें:प्राइवेट">https://lagatar.in/private-schools-and-children-welfare-association-welcomes-hemant-sarkars-decision-to-open-schools/">प्राइवेट

स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने हेमंत सरकार के स्कूल खोलने के फैसले का किया स्वागत

दुर्गापुर के बड़े व्यापारी को बेचा था तांबा

जानकारी के मुताबिक इस डकैतीकांड को 26 डकैतों ने अंजाम दिया था. इसमें कुछ स्थानीय लोग भी शामिल थे. पुलिस ने पश्चिम बंगाल के पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. 21 अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.  सूत्रों के मुताबिक लूट के माल को अपराधियों ने दुर्गापुर के एक बड़े व्यवसायी को बेचा था. उस व्यवसायी की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस  प्रयास कर रही है. डकैतीकांड के तह तक पुलिस पहुंच गई है. पुलिस की यह कार्रवाई पश्चिम बंगाल के अपराधियों का मनोबल तोड़ने में कारगर साबित होगी. इसे भी पढ़ें:धनबाद">https://lagatar.in/head-clerk-of-electricity-division-in-dhanbad-arrested-for-taking-bribe-of-2000-rupees/">धनबाद

में विद्युत प्रमंडल का हेड क्लर्क 2000 रुपये घूस लेते गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp