Chakulia : चाकुलिया प्रखंड की माटियाबांधी पंचायत में शनिवार को झामुमो का पंचायत सम्मलेन आयोजित हुआ. सम्मेलन में पंचायत कमेटी का गठन किया गया. सम्मेलन के मुख्य अतिथि बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती थे. विधायक ने चुनी गई नयी पंचायत कमेटी के पदाधिकारियों को बधाई दी. विधायक ने कहा कि पंचायत में पंचायत कमेटी के साथ झामुमो कार्यकर्ता मिलकर पंचायत में संगठन को मजबूत बनाएं. कार्यकर्ता सीएम हेमंत सोरेन के विकास कार्यों को लेकर जन-जन तक पहुंचें और लोगों को सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देकर जागरूक कर संगठन से जोड़ें तभी क्षेत्र में संगठन मजबूत होगा.
गंगाधर महतो को उपाध्यक्ष और रेवाकांत को सचिव चुना गया
सम्मेलन में सर्वसम्मति से यदुनाथ हेम्ब्रम को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष- गंगाधर महतो, सह उपाध्यक्ष-सुशील कुमार मुर्मू, सचिव-रेवाकांत महतो, संगठन सचिव-उमा चरण महतो, कोषाध्यक्ष- हरो गोविंद सिंह को चुना गया. सम्मेलन के अंत में विभिन्न दलों से आये कार्यकर्ताओं को विधायक समीर महंती ने पार्टी का पट्टा पहनाकर पार्टी में शामिल कराया. मौके पर झामुमो नेता धनंजय करुणामय, प्रखंड अध्यक्ष साहेबराम मांडी, घनश्याम महतो, बलराम महतो, निर्मल महतो, पंकज महतो, मिथुन कर, दीपक बेहरा, राम बास्के, माटियाबांधी पंचायत के झामुमो नेता समीर महतो, दयामय गिरी, ठाकुरदास हेम्ब्रम, भरत गोप, गुणाधर महतो, कारू किस्कू, भबतोष महतो, सीमांत रुहीदास, पवन गिरी, प्रसाद सिंह, बासुदेव महतो, कृष्णा महतो, राहुल गिरी, चित्त महतो, दिनेश महतो, ठाकुरदास महतो, गगन गिरी, तापस महतो, जगदीश महतो, अमित पातर समेत अन्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment