: 90 लाभुकों के बीच बत्तख चूजा का हुआ वितरण
उपायुक्त ने पदाधिकारियों को लगाईं फटकार
जनता दरबार में उपायुक्त ने जनता दरबार में पहुंचे ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और समस्या से संबंधित पदाधिकारी को जल्द से जल्द निदान करने का निर्देश दिया है. जनता दरबार में विधायक समीर महंती ने कहा कि ग्रामीणों ने उनसे शिकायत की है कि पंचायत में जरूरतमंद लोगों को अंबेडकर आवास नहीं देकर पंचायत कर्मियों की सांठ-गांठ से योजना का बंदरबांट किया गया है. विधायक की शिकायत पर उपायुक्त ने बीडीओ को निर्देश दिया कि पंचायत में कैंप आयोजित कर मुखिया के सत्यापन के अधार पर जरूरतमंद लोगों को आवास योजना का लाभ दें और मामले की जांच कर कार्रवाई करें. जनता दरबार में मृत्यु प्रमाणपत्र से संबंधित समस्याएं आने पर उपायुक्त भड़क उठीं. उन्होंने सम्बंधित पदाधिकारी को फटकार लगाते हुए निर्देश दिया कि कैंप आयोजित कर लोगों के मृत्यु प्रमाणपत्र निर्गत करें. ताकि लाभुक सरकार की योजनाओं का लाभ ले सके.जनता दरबार में उठी हाथी की समस्या
जनता दरबार में बड़ामारा गांव के ग्रामीणों ने उपायुक्त से कहा कि पंचायत में हाथियों का काफी उत्पात है. हाथियों के भय से ग्रामीण रातभर सो नहीं पा रहे हैं और स्कूली बच्चे हाथी के भय से स्कूल नहीं जा रहे हैं. ग्रामीणों ने उपायुक्त से हाथी की समस्या से निजात दिलाने की मांग की. हाथी की समस्या सामने आते ही उपायुक्त ने रेंजर को बुलवाया. रेंजर जनता दरबार से अनुपस्थित थे. इस पर उपायुक्त भड़क गईं. उपायुक्त ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वे इस संबंध में डीएफओ से बातकर हाथी की समस्या का जल्द समाधान करने का प्रयास करेंगी. उपायुक्त ने जनता दरबार में अनुपस्थित पदाधिकारियों के एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें : कोल्हान">https://lagatar.in/kolhan-university-nursing-entrance-exam-on-july-9-admit-card-uploaded-other-two-news-related-to-exam/">कोल्हानविश्वविद्यालय : नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 9 जुलाई को, अपलोड हुआ एडमिट कार्ड, परीक्षा से जुड़ी अन्य दो खबरें
Leave a Comment