Search

चाकुलिया: झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति ने निर्मल दा को याद किया

Chakulia:  शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस के अवसर पर  सोमवार को झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति, चाकुलिया ने निर्मल दा को याद किया. समिति के पदाधिकारी और सदस्य कुचीयाशोली पहुंचे और चौक पर स्थापित शहीद निर्मल महतो की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. समर्थकों ने शहीद निर्मल महतो अमर रहे का नारा लगाया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-tata-magic-swung-in-bagbeda/">जमशेदपुर:

 बागबेड़ा में धू-धू कर जला टाटा मैजिक

अलग राज्य के गठन में निर्मल दा के योगदान को कतई भुलाया नहीं जा सकता: नरेंद्र

नरेंद्र नाथ महतो ने कहा कि झारखंड अलग राज्य के गठन में निर्मल दा के योगदान को कतई भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि निर्मल दा हमेशा याद किए जाएंगे. इस अवसर पर नरेंद्र नाथ महतो, प्रफुल्ल महतो, बासुदेव महतो, असित महतो, शंखदीप महतो, स्वपन महतो, जयराम महतो, सुफल महतो, विस्वजीत महतो, खोकन पोलाई, जन्मेयाई महतो, संतु नन्दी, ज्योतिर्मय महतो, अमित महतो, चंदन महतो, उपेन महतो, नरोत्तम माहली, जिशु माहली, प्रसेनन्नजीत महतो आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-5g-internet-facility-will-be-launched-in-jamshedpur-by-november-2022/">जमशेदपुर

: नवंबर 2022 तक जमशेदपुर में लॉन्च होगी 5जी इंटरनेट की सुविधा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp