Search

चाकुलिया: पंचायत चुनाव को लेकर झामुमो प्रखंड कमेटी की बैठक, संचालन समिति गठित

Ghatshila: पंचायत चुनाव के मद्देनजर रविवार को पुराना बाजार स्थित अग्रसेन भवन में जिला सचिव घनश्याम महतो की अध्यक्षता में झामुमो की एक बैठक हुई. बैठक के मुख्य अतिथि विधायक समीर महंती थे. बैठक में विधायक ने कहा कि पंचायत चुनाव में झामुमो समर्थित उम्मीदवारों की जीत के लिये सभी कमर कस लें. उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता जोर शोर से प्रचार प्रसार कर पार्टी समर्थित उम्मीदवारों को विजयी बनाने का प्रयास करें. इसे भी पढ़ें: चाकुलिया:">https://lagatar.in/chakulia-hemant-sarkar-is-committed-to-the-upliftment-of-laborers-sameer-mahanti/">चाकुलिया:

मजदूरों के उत्थान के प्रति कृतसंकल्पित है हेमंत सरकार- समीर महंती

डालिया महतो और राईमुनी सोरेन को पार्टी का समर्थन

बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई और रणनीति बनाई गई. बैठक में जिला परिषद सदस्य पद पर चुनाव लड़ रही अंश 23 से डालिया महतो और 24 से राईमुनी सोरेन को पार्टी की और से समर्थन देने का निर्णय लिया गया. बैठक में चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया.

चुनाव संचालन समिति के सदस्‍य

समिति में घनश्याम महतो, अमर हांसदा, शिबू नायक, निर्मल महतो, बाप्पा दास, संजित सिंह, पुलक रंजन महापात्र, दशरथ हांसदा, मो गुलाब समेत अन्य शामिल हैं. बैठक में पिकलू महतो, पिंटु महतो, साहेब राम मांडी, रघु नायक, संतोष मंडल, गोबिंद हेम्ब्रम, भगान सोरेन समेत अन्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp