Chakuliya : पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे चाकुलिया स्थित
चालुनिया पंचायत के
केंदाडांगरी गांव में नेताजी यूथ स्पोर्टिंग क्लब द्वारा हर वर्ष काली पूजा धूमधाम से आयोजित की जाती है
. इस वर्ष भी क्लब द्वारा लंदन में बने भारतीय मंदिर की आकृति के पंडाल का निर्माण कराया
जाएगा. बुधवार को पंडाल निर्माण के लिए कमेटी के सदस्यों ने भूमि पूजन
किया. भूमि पूजन का कार्य पुजारी रविंद्र नाथ दास ने विधि विधान के साथ संपन्न
करवाया. इस अवसर पर कमेटी के संरक्षक सह भाजपा नेता सरोज महापात्रा ने कहा कि
केंदाडांगरी गांव में कमेटी द्वारा विगत 18 वर्षों से भव्य पंडाल निर्माण कर मां काली की पूजा की जा रही
है. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-contractors-arbitrariness-ruchaap-panchayats-handpock-installed-in-ghoranegi-panchayat/">चांडिल
: ठेकेदार की मनमानी : रूचाप पंचायत का चापाकल घोड़ानेगी पंचायत में लगाया हरी घास से बनी प्रतिमा होगी आकर्षण का केंद्र
इस वर्ष गांव में लंदन के काल्पनिक मंदिर की आकृति का पंडाल निर्माण किया जा रहा
है. पंडाल की ऊंचाई 70 फीट और
चौड़ाई 75 फीट
होगी. उन्होंने कहा कि पंडाल निर्माण
हुगला पत्ता से पश्चिम बंगाल के हुगली के अरुण डेकोरेटर द्वारा किया जाएगा
. निर्माण कार्य में बंगाल के 35 कारीगर दिन रात जुटे हुए
हैं. इस वर्ष मां काली की प्रतिमा घास से बनायी
जाएगी. पश्चिम बंगाल के
दिघा के प्रसिद्ध मूर्तिकार तपन जाना द्वारा मूर्ति का निर्माण जा रहा
है. पश्चिम बंगाल के चंदन नगर स्थित वेद वाटिका से विद्युत सज्जा
करायी जाएगी. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-the-so-called-vips-are-becoming-a-hindrance-in-the-cleanliness-of-the-city-the-sanitation-workers-are-upset/">सरायकेला
: शहर की स्वच्छता में बाधक बन रहे तथाकथित वीआईपी, सफाईकर्मी परेशान पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे पंडाल का उद्घाटन
भव्य पंडाल का उद्घाटन 22 अक्टूबर को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व डीआईजी राजीव रंजन, जमशेदपुर की उपायुक्त विजया जाधव, एसएसपी प्रभात कुमार फीता काट कर
करेंगे. पूजा की तैयारी में क्लब के सुखेन दास, देवदत्त माईती, खोगेन माईती, सपन महापात्र, सजल महापात्र, सुखेन माईती, नंदन माईती, पिंटू महापात्र, गौतम दास, सुजीत माईती, असिम महापात्र समेत अन्य जुटे हुए
हैं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment