Search

चाकुलिया : कमारीगोड़ा सार्वजनीन लक्ष्मी पूजा कमेटी ने महाप्रसाद का किया वितरण

Chakulia : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र की कमारीगोड़ा सार्वजनीन लक्ष्मी पूजा कमेटी ने मंगलवार को महा प्रसाद वितरण का आयोजन किया. हजारों भक्तों ने महा प्रसाद ग्रहण किया. कमेटी द्वारा भव्य पंडाल निर्माण किया गया था जिसमें मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित कर मां की पूजा-अर्चना की गई और क्षेत्र के लोगों के लिए सुख शांति और समृद्धि की कामना की गई. मौके पर कमेटी के अध्यक्ष उत्तम धल, उपाध्यक्ष जयदेव सीट, देबू दास, उमेश भारती, शीतल सीट, समीर सीट, पप्पू दास, जीत धल, निताई धल, सागर धल, सोनू भारती, ओपु सीट, असित खामराई, सुमित खामराई, विकास खामराई, मनोज भारती समेत अन्य ने महा प्रसाद वितरण में अहम भूमिका निभाई. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-conch-blowing-competition-organized-in-swadeshi-mela-dozens-of-participants-took-part/">जमशेदपुर

: स्वदेशी मेला में शंख बजाओ प्रतियोगिता का आयोजन, दर्जनों प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp