मानगो सुमन होटल में लगी आग, अफरा-तफरी
12 मौजा के ग्रामीण पहाड़ पूजा करते हैं
ज्ञात हो कि अच्छी वर्षा और क्षेत्र की खुशहाली के लिए प्रत्येक वर्ष आषाढ़ महीने के तीसरे शनिवार को यहां पहाड़ पूजा करने की वर्षों पुरानी परंपरा है. 12 मौजा के ग्रामीण पहाड़ पूजा करते हैं. इस साल दो जुलाई को यहां पहाड़ पूजा होगी और तीन राज्य के श्रद्धालुओं की भीड़ जुटेगी. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-two-teachers-of-gyanchand-jain-commerce-college-transferred-given-farewell/">चाईबासा: ज्ञानचंद जैन कॉमर्स कॉलेज के दो शिक्षकों का हुआ तबादला, दी गई विदाई
जलापूर्ति योजना खराब
[caption id="attachment_338122" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="608" /> खराब पड़ी जलापूर्ति योजना.[/caption] पहाड़ से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित जयनगर गांव में कई साल पूर्व यात्री विश्रामागार का निर्माण हुआ था. पेयजल के लिए सोलर आधारित जलापूर्ति योजना स्थापित की गई थी. परंतु यात्री विश्रामागार झाड़ियों से घिरा है और जलापूर्ति योजना खराब पड़ी है. पहाड़ के पास पेयजल के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. धूप और वर्षा से बचने के लिए यात्री शेड भी नहीं है. पूजा और मेले के दिन श्रद्धालुओं के लिए टैंकर से पानी मंगाना पड़ता है. इसे भी पढ़ें :किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-parvati-tirkey-became-the-deputy-head-of-barajamda-panchayat/">किरीबुरु
: बड़ाजामदा पंचायत की उपमुखिया बनीं पार्वती तिर्की
संपर्क पथ भी नहीं
[caption id="attachment_338124" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="325" /> पहाड़ तक जाने के लिए जर्जर रास्ता.[/caption] मुख्य सड़क से पहाड़ तक जाने के लिए संपर्क पथ नहीं है. वन भूमि से करीब एक किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर पहाड़ तक जाया जाता है. पहाड़ पर स्थित पूजा स्थल तक जाने में भी श्रद्धालुओं को परेशानी होती है. क्योंकि पूजा स्थल तक सीढ़ी का निर्माण नहीं हुआ है. पहाड़ पूजा कमेटी और स्थानीय ग्रामीण वर्षों से इस धार्मिक स्थल के पास यात्री सुविधाएं बहाल करने की मांग कर रहे हैं. परंतु आज तक इस दिशा में पहल नहीं हुई है. कान्हाईश्वर पहाड़ पूजा कमेटी के अध्यक्ष सोमाय मांडी ने कहा कि पहाड़ के पास यात्री सुविधाओं का बहाल होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि कान्हाईश्वर पहाड़ पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सकता है. परंतु इस दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है. इसे भी पढ़ें :किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-theft-of-cooking-items-by-breaking-the-door-of-a-government-high-school-store/">किरीबुरु
: सरकारी उच्च विद्यालय के स्टोर का दरवाजा तोड़कर खाना बनाने का सामान चोरी [wpse_comments_template] 2. खराब हो पड़ी जलापूर्ति योजना 3.

Leave a Comment