Search

चाकुलिया : गड्ढों में तब्दील केरुकोचा-श्यामसुंदरपुर सड़क

Chakulia (Dharish Chandra Singh) : चाकुलिया प्रखंड के केरुकोचा में एनएच 18 से दूधियाशोल होते हुए श्यामसुंदरपुर तक जाने वाली सड़क वर्षों से बदहाली का दंश झेल रही है. गड्ढों में तब्दील इस सड़क पर ग्रामीणों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. इस पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं. आसपास के ग्रामीण सड़क की मरम्मत की मांग कई साल से कर रहे हैं. परंतु अभी तक इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई है.  इसे भी पढ़ें :किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-snake-came-out-in-the-bike-the-young-man-saved-his-life-by-jumping/">किरीबुरू

: बाइक में निकला सांप, युवक ने कूदकर बचाई जान

यह सड़क कई गांवों को जोड़ती है

सड़क गड्ढों में तब्दील है. सड़क पर उभरे गड्ढों में बरसात का पानी भर गया है. इसके कारण यह सड़क तालाब में तब्दील हो गई है. सड़क की बदहाली के कारण मरीजों और गर्भवती माताओं को अस्पताल ले जाना भी मुश्किल हो जाता है. यह सड़क इलाके की महत्वपूर्ण सड़क है, जो कई गांवों को जोड़ती है. आठ साल पूर्व इस सड़क का निर्माण हुआ था.  इसे भी पढ़ें :सावन">https://lagatar.in/koderma-on-the-last-monday-of-sawan-taking-water-from-jharnakund-dham-kanwariyas-performed-jalabhishek-in-dhwajdhari-dham/">सावन

की अंतिम सोमवारी, झरनाकुंड धाम से जल लेकर कांवरियों ने भोलेनाथ का किया जलाभिषेक
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp