Search

चाकुलिया : केरुकोचा-श्यामसुंदरपुर सड़क गड्ढों में तब्दील, हो रही दुर्घटनाएं

Chakuliya : चाकुलिया प्रखंड में केरुकोचा में एनएच-18 से दूधियाशोल होते हुए श्यामसुंदरपुर तक जाने वाली सड़क बदहाली का दंश झेल रही है. सड़क पर नुकीले पत्थर उभर आए हैं. गड्ढों में तब्दील इस सड़क पर ग्रामीणों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. सड़क पर स्थित एक पुलिया भी जर्जर हो गई है. साथ ही आए दिन इस सड़क पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं. इसे भी पढ़े : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-loco-brake-fails-in-kendadih-mines-operator-serious-one-hand-chopped-off/">घाटशिला

: केंदाडीह माइंस में लोको का ब्रेक फेल, ऑपरेटर गंभीर, एक हाथ कटा

सड़क के निर्माण के बाद आज तक नहीं हुई मरम्मत

आसपास के ग्रामीण इस सड़क की मरम्मत की मांग कई सालों से कर रहे हैं. लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई है. सड़क की बदहाली के कारण मरीजों को और गर्भवती माताओं को अस्पताल ले जाना भी मुश्किल हो जाता है. यह सड़क इलाके की महत्वपूर्ण सड़क है, जो कई गांवों को जोड़ती है. करीब 10 साल पूर्व इस सड़क का निर्माण हुआ था. उसके बाद से सड़क की मरम्मत नहीं हुई है. इसे भी पढ़े : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-saint-monicas-day-celebrated-with-pomp-in-roman-catholic-church/">चाईबासा

: रोमन कौथोलिक चर्च में धूमधाम से मनाया गया संत मोनिका दिवस
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp