Chakulia : चाकुलिया प्रखंड के कृषक मित्र संघ के प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को विधायक कार्यालय में विधायक समीर महंती को मांग पत्र सौंपा. मांगपत्र में झारखंड प्रदेश कृषक मित्रों का मानदेय लागू करवाने तथा समस्याओं के निदान के लिए मानसून सत्र में आवाज उठाने हेतु विधायक को ज्ञापन सौंपा गया है. कहा गया है कि कृषक मित्रों से सभी प्रकार के कृषि कार्य कराए जाते हैं. सौंपे गए मांग पत्र में कृषक मित्रों की सेवा सर्त्त 60 वर्ष करने की मांग की गई है. इस मौके पर किसान मित्र शिव शंकर लेन्का,कमलेंदु घोष,दिलीप नायक,सुमन नायक,तपन पायरा,अशोक नायक, गौतम पाल,बिपद भंजन समेत अनेक कृषक मित्र उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जादूगोड़ा">https://lagatar.in/jadugoda-ranjeet-ram-became-the-president-of-the-educated-unemployed-tempo-driver-association/">जादूगोड़ा
: शिक्षित बेरोजगार टेंपो चालक संघ के अध्यक्ष बने रंजीत राम [wpse_comments_template]
चाकुलिया : कृषक मित्र संघ ने विधायक को सौंपा मांगपत्र

Leave a Comment