Search

चाकुलिया : रास मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मना

Chakulia : चाकुलिया नगर पंचायत के नामोपाड़ा स्थित रास मंदिर में विगत रात्रि श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया. सुबह में महिलाएं पूजा की थाली लेकर मंदिर में पहुंचीं और श्री कृष्ण की पूजा अर्चना की. रात्रि 12:00 बजे श्री कृष्ण जन्म के समय पर छोटे गोपाल को दूध से अभिषेक किया गया. पुजारी दुलाल चंद्र दास ने पूजा की. इसे भी पढ़ें : घाटशिला:">https://lagatar.in/ghatshila-cloud-burst-in-mahtam-village-damage-to-crops/">घाटशिला:

माहताम गांव में बादल फटा, फसलों को नुकसान

भजन कार्यक्रम किया गया प्रस्तुत 

इस उत्सव में प्रमुख कार्यकर्ताओं में लक्ष्मी नारायण दास, दिलीप कुमार दास ,पतित पावन दास, रंजीत कुमार दास ,उत्पल पंडा, निमाई दास, अरविंद महतो ,सीता नाथ दत्त,कांचन पंडा, पंकज दास, शंकर दास, अजय रुंगटा आदि ने भाग लिया. इस कार्य में कुंडू स्वीट, गिरधारी महतो एवं रमेश अग्रवाल ने सहयोग किया. इधर, यहां के सत्यनारायण ठाकुरबाड़ी मंदिर में भी रात में कृष्ण जन्म उत्सव मनाया गया. भजन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp