Chakulia : चाकुलिया प्रखंड के जमुआ पंचायत के बामनडीह गांव निवासी जंगल बचाओ अभियान के अग्रणी नेता शहीद साबुआ हांसदा की पत्नी बाल्ही हांसदा का शनिवार की रात निधन हो गया. वे 78 वर्ष की थीं. वे और पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं. सूचना पाकर स्थानीय विधायक समीर कुमार महंती रविवार को उनके आवास पहुंचे और पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त की और परिवार के सदस्यों को सांत्वना दिया. उनका अंतिम संस्कार गांव में किया गया. अंतिम संस्कार में अनेक लोग शामिल हुए. इस अवसर पर झामुमो नेता समीर दास, गौतम दास, मिठू हांसदा और ग्रामीण उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : राज्य में IPS अफसरों की कमी, रांची ट्रैफिक एसपी का पद नौ महीने से खाली
Leave a Reply