Chakulia : चाकुलिया प्रखंड के रूपुषकुंडी और मुटुरखाम लैम्पस में धान खरीद केंद्र का उद्घाटन गुरुवार को विधायक समीर महंती ने फीता काटकर किया. विधायक ने कहा कि धान खरीद केंद्र खुलने से अब किसानों को अपना उत्पादित धान बेचने में सहूलियत होगी. खरीद केंद्र में धान देने से सरकार द्वारा धान का निर्धारित मूल्य मिलेगा और किसानों को अधिक मुनाफा होगा. सरकार ने धान का समर्थन मूल्य 2050 रुपए प्रति क्विंटल रखा है.
इसे भी पढ़ें : चाकुलिया लैम्पस के निरीक्षण में विधायक को रजिस्टर में मिली गड़बड़ी तो गोदाम में जड़ा तालाब
इस केंद्र में किसानों द्वारा धान देने से बिचौलियों के हाथों औने-पौने कीमतों में नहीं बेचना पड़ेगा. इस अवसर पर चाकुलिया के जिला परिषद शिवचरण हांसदा, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष धनंजय करुणामय, सचिव बलराम महतो, मंडल हेम्ब्रम, अमृत नायक, संजय बेरा, अमूल्य महतो, मिथुन कर, विशाल बारिक, कौशिक मोहंती, मनोज गोप, शेखर बेरा, लैम्पस अध्यक्ष बदन मांडी, अमित पाल, बीसीओ बसंत राय सहित अनेक किसान और ग्रामीण उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]