Search

चाकुलिया : हल्की बारिश से साप्ताहिक हाट में बनी जलजमाव की स्थिति, लोग रहे परेशान

Chakuliya : चाकुलिया में शनिवार को हल्की बारिश हुई और नगर पंचायत के वार्ड नंबर नौ में स्थित साप्ताहिक हाट परिसर में बाढ़ आ गई और दुकानदारों भगदड़ सी मच गई. नाली का पानी सड़कों पर बहने लगा और दुकानदारों की दुकानों में भी घुसने लगा. दुकानदार अपने सामानों को बचाने के लिए इधर उधर रखने लगे और सामानों की पैकिंग भी करने लगे. ज्ञात हो कि शनिवार को चाकुलिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर नौ में साप्ताहिक हाट लगती है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-people-created-a-ruckus-for-putting-obscene-posters-on-bhalubasa-main-road-police-removed/">जमशेदपुर

: भालूबासा मेन रोड पर अश्लील पोस्टर लगाने पर लोगों ने किया बवाल, पुलिस ने हटवाया
दुकानदारों के मुताबिक हाट परिसर में निर्मित नाली जाम हो गई है. जैसे ही वर्षा होती है नाली का पानी और कचरा सड़क पर बहने लगता है. सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है. सड़क के किनारे दुकान लगाने वाले दुकानदारों में भगदड़ मच जाती है. दुकानदारों का आरोप है कि नगर पंचायत द्वारा नाली की सफाई नहीं की जा रही है. इसके कारण नाली महीनों से जाम पड़ी है और वर्षा होने पर नाली के पानी और कचरा से सड़क में जलजमाव की स्थिति बन जाती है. हाट परिसर के आसपास रहने वाले लोगों को भी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp