Search

चाकुलिया : मौसीबाड़ी से घर लौटे प्रभु जगन्नाथ, लोगों ने की पूजा

Chakulia : चाकुलिया में शनिवार को उल्टा रथ (फिरती रथ) पूजा के अवसर पर गोपाल जीव रथ और राधेश्याम जीव रथ पर प्रभु जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा को रथ पर बैठा कर कीर्तन मंडलियों के साथ मौसीबाड़ी से घर वापस लाया गया. फिरती रथ को लोगों ने जगह-जगह पर रथ रोककर ग्रामीणों ने श्रद्धा पूर्वक प्रभु जगन्नाथ की पूजा कर भोग चढ़ाया और ग्रामीणों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/Chakulia-Rath-1-300x225.jpg"

alt="" width="300" height="225" /> इसे भी पढ़ें : अयोध्या">https://lagatar.in/filmi-ramlila-in-ayodhya-bhagyashree-will-play-the-role-of-shabri-rahul-will-become-ram/">अयोध्या

में फिल्मी रामलीलाः भाग्यश्री निभाएंगी शबरी का किरदार, राहुल बनेंगे राम
मौके पर रंजीत दास, पंकज दास, अशोक पति, दिलीप पति, अशोक पति, अजीत सिंह समेत अन्य उपस्थित थे. वहीं प्रखंड के जोड़ाम गांव स्थित तुलसीबनी शिवराम आश्रम में भी फिरती रथ के अवसर पर लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया और प्रभु जगन्नाथ को भाई और बहन के साथ रथ पर बैठा कर घर वापस लाया गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp