Chakulia (Dharish Chandra Singh) : चाकुलिया नगर पंचायत में बुधवार की शाम को नागानल मंदिर से राधेश्याम जीव की उल्टी रथ यात्रा धूमधाम से निकाली गई. पुजारी अशोक पति, दिलीप पति, सुखदेव पति, विश्वनाथ पति, अभिषेक पति, रोहित पति ने पूजा-अर्चना की. रथ यात्रा में अजीत सिंह, हासा भोल समेत अनेक लोग उपस्थित थे. यह रथ यात्रा नया बाजार मुख्य सड़क से होते हुए बिरसा चौक पहुंची. वहां से पुराना बाजार स्थित जोगीपाड़ा पहुंची. रथ पर सवार प्रभु जगन्नाथ, भाई बलराम और बहन सुभद्रा के दर्शन के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े. [caption id="attachment_682811" align="aligncenter" width="600"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/28rc_m_255_28062023_1-1.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> गोपाल जीव रथ यात्रा[/caption] इस दौरान जगह-जगह पर श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की और प्रभु जगन्नाथ के दर्शन किए. इधर, रासमंच कमेटी के तत्वावधान में गौशाला के पास से गोपाल जीव रथ यात्रा निकाली गई. यह रथयात्रा मुख्य पथ होते हुए रासमंच पहुंचकर समाप्त हुई. रथ यात्रा में रंजीत कुमार दास पतित पावन दास समेत अनेक लोग शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-primer-challenge-and-abmp-school-team-won-the-league-football-tournament/">जमशेदपुर
: लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में प्राइमर चैलेंज व एबीएमपी स्कूल टीम रही विजयी [wpse_comments_template]
Leave a Comment