Search

चाकुलिया : नगर पंचायत व ग्रामीण इलाकों में धूमधाम से पूजी जा रही हैं मां दुर्गा

Chakuliya : नगर पंचायत व ग्रामीण इलाकों में दुर्गा पूजा की धूम मची है. महा अष्टमी के दिन सोमवार को यहां के पूजा पंडालों में पुष्पांजलि देने के लिए भीड़ उमड़ रही है. नगर पंचायत में पुराना बाजार सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी, नूतन बाजार दुर्गा पूजा कमेटी, शारदीय दुर्गा पूजा कमेटी के पंडाल में पुष्पांजलि देने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है. मल्लिक परिवार द्वारा भी धूमधाम से दुर्गा पूजा आयोजित की जा रही है. [caption id="attachment_437005" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/puja.jpeg"

alt="" width="600" height="251" /> पुष्पांजलि देने के लिए खड़ी महिलाएं.[/caption] इसे भी पढ़े : गुड़ाबांदा">https://lagatar.in/gudabanda-on-mahashtami-the-crowd-of-devotees-thronged-the-pandals-to-pay-floral-tributes/">गुड़ाबांदा

: महाष्टमी पर पंडालों में पुष्पांजलि देने के लिए उमड़ रही भक्तों की भीड़
इधर, ग्रामीण इलाके के तुलसीबनी शिवराम आश्रम, चालुनिया, मटियाबांधी समेत अन्य कई जगहों पर भी शक्ति की देवी मां दुर्गा धूमधाम से पूजी जा रही हैं. आज सुबह से ही पंडालों में भीड़ उमड़ पड़ी है. पुष्पांजलि देने के लिए महिलाओं की भीड़ अधिक देखी जा रही है. दुर्गा पूजा को लेकर बच्चों में खासा उत्साह है. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-crowds-of-devotees-gathered-in-the-pandals-to-worship-maa-mahagauri/">जमशेदपुर

: पंडालों में मां महागौरी की पूजा के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़़
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp