Search

चाकुलिया : तुलसीबनी शिव आश्रम में धूमधाम से की गई महाअष्टमी की पूजा

Ghatshila : चाकुलिया के तुलसीबनी शिवराम आश्रम के मंदिर में शनिवार को महाअष्टमी के दिन महामाया की पूजा अर्चना के बाद नौ कन्याओं की विधिवत पूजा व आरती कर उन्हें मिठाई खिलाकर दक्षिणा दिया गया. नौ कन्याओं को भोजन कराया गया. कलश यात्रा निकाली गई और कलश यात्रा में शामिल नौ महिलाओं को नए वस्त्र प्रदान किए गए. एक पुरुष को धोती भी दी गयी. इसके पश्चात बालक भोजन कराया गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-desi-more-preferred-here-than-foreign-beer-third-choice/">जमशेदपुर:

यहां विदेशी से अधिक पसंद है देसी, बीयर थर्ड च्‍वाइस
श्रद्धालुओं और अतिथियों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. इस अवसर पर चकुवापाल के गोविंद नायक चाकुलिया के लक्ष्मी नारायण दास, पतित पावन दास, आरती देवी, पुष्पा बेरा भवेश गोप, भागवत मुर्मू, नंद महतो उपस्थिति थे. आश्रम के स्वामी आनंद दास महंत ने विधिवत पूजन कार्य संपन्न कराया. कोलकाता के भक्त विकास माधोगड़िया के सौजन्य से यह अनुष्ठान संपन्न हुआ. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp