के सवाल पर घिरी सरकार, होल्डिंग टैक्स पर पुनर्विचार करने का दिया आश्वासन
केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे
उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सभी सदस्य जुट जाएं. आज पर्यावरण संरक्षण के लिए जंगल का संरक्षण करना आवश्यक है. जंगल है तो जीवन है. जंगल संरक्षण कर अपने जीवन को सुरक्षित करें. बैठक को पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष शंभूनाथ मल्लिक, भाजपा के मंडल अध्यक्ष शतदल महतो, हरी साधन मल्लिक समेत अन्य ने भी संबोधित किया.बैठक में यह थे उपस्थित
[caption id="attachment_378517" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="316" /> बैठक में उपस्थित जनसमुदाय.[/caption] इस अवसर पर संजय दास,विजय महतो, मानसिंह टुडू,विद्युत महतो, लालटू महतो,चंडी मुंडा,गंगा नारायण दास, सुधीर महतो,अरूण महतो,सुमित्रा महतो,बासंती हांसदा,चायना महतो,लक्ष्मी रानी मांडी,कविता महतो,गुरूवारी हेम्ब्रम,अंजली हेम्ब्रम,मंजू महतो समेत अन्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें:रूपा">https://lagatar.in/cm-spoke-to-roopa-and-labli-said-not-only-jharkhand-is-proud-of-you-the-country-is-also-proud/">रूपा
और लबली से सीएम ने की बात, बोले- आप पर झारखंड ही नहीं देश को भी गर्व [wpse_comments_template]

Leave a Comment