Chakulia (Dharish Chandra Singh) : चाकुलिया प्रखंड के
श्यामसुंदरपुर पंचायत के
दुधियाशोल गांव में
जाहेर आयो एथलेटिक्स क्लब के तत्वावधान में गांव के
मारांग बुरु इनडोर स्टेडियम में दो दिवसीय
60वीं फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल का खिताब बंगाल की टीम ने
जीता. रविवार की शाम को खेले गए फाइनल मुकाबले में जीत मंजीत एकादश ने ब्लैक पैंथर घाटशिला को पेनाल्टी शूट में 4-2 गोल से पराजित कर फाइनल के खिताब
पर कब्जा जमाया. फाइनल मैच का उद्घाटन विधायक समीर महंती ने
खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल को किक मार कर
किया. मौके पर
पोटका के विधायक संजीव सरदार,
बहरागोड़ा के अंचल अधिकारी
जीतराय मुर्मू, चाकुलिया प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय,
बहरागोड़ा प्रखंड के उप प्रमुख मुन्ना होता,
असित मिश्रा, समीर दास भी उपस्थित थे
. मुख्य अतिथि संजीव सरदार और समीर मोहंती ने प्रतियोगिता के विजेता टीम को 2.70 लाख रुपये और ट्रॉफी, उप विजेता को 2 लाख रुपये और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया
गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-one-arrested-for-bike-theft-from-govindpur/">जमशेदपुर
: गोविंदपुर से बाइक चोरी के आरोप में एक गिरफ्तार यह प्रतियोगिता नहीं फुटबॉल का महाकुंभ है - संजीव सरदार
[caption id="attachment_742121" align="aligncenter" width="600"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/Chakulia-Football-1-3.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> फुटबॉल मैच का फाइनल देखने के लिए उमड़ा जनसैलाब.[/caption] तृतीय स्थान
एबीएस सोरेन ब्रदर्स
तितिर बिल्ला सरायकेला की टीम को 80 हजार और चतुर्थ स्थान
चंपागर एफ सी
बंगाबरी पुरुलिया की टीम को 80 हजार रुपये और ट्रॉफी प्रदान किया
गया. प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ अनुशासित टीम
एबीएस सोरेन ब्रदर्स तितिरबिल्ला, सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर आकाश, मैन ऑफ द मैच फाइनल आकाश तथा मैन ऑफ द सीरीज जेम्स को चुना
गया. विधायक संजीव सरदार ने कहा कि यह प्रतियोगिता नहीं फुटबॉल का महाकुंभ
है. ग्रामीण इलाके में इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित करना सराहनीय
है. इसके लिए क्लब के पदाधिकारी और सदस्य बधाई के पात्र
हैं. यहां
बड़े ही अनुशासित तरीके से फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन
हुआ. यह एक मिसाल
है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-maoists-divided-into-three-groups-after-the-headquarter-collapse/">चाईबासा
: हेडक्वार्टर ध्वस्त होने के बाद तीन टुकड़ियों में बंटे माओवादी फुटबॉल गांव का लोकप्रिय खेल है - समीर महंती
विधायक समीर महंती ने कहा कि फुटबॉल गांव का लोकप्रिय खेल
है. ऐसी प्रतियोगिता से आपसी मेलजोल और भाईचारा बढ़ता
है. इतनी भव्य प्रतियोगिता ग्रामीण इलाके में शायद ही कहीं देखने को
मिले. उन्होंने कहा कि यहां पर एक स्टेडियम बनवाने की पहल
करेंगे. ताकि प्रतियोगिता के आयोजन में सुविधा
हो. इसके लिए यहां के ग्रामीणों को सहयोग करना
होगा. समारोह का संचालन अर्जुन हांसदा,
प्रभाष कुमार और जॉन ने
किया. इस अवसर पर झामुमो नेता गौतम दास, क्लब के अध्यक्ष
बासेत बास्के, सचिव रामधन सोरेन, सदस्य चंपई सोरेन, पालू राम हेंब्रम,
सिद्धो हेंब्रम, कालीचरण मुर्मू नंदलाल टुडू,
लादुम बास्के,
लंबु राम हांसदा,
गालू सोरेन समेत हजारों पुरुष और महिला दर्शक उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment