Search

चाकुलिया : नहीं आए कई विभाग के पदाधिकारी, पंचायत समिति सदस्यों ने बैठक का किया बहिष्कार

Chakulia (Dharish Chandra Singh) : चाकुलिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय में गुरुवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक आयोजित होनी थी. बैठक में शामिल होने के लिए प्रमुख धनंजय करुणामय समेत पंचायत समिति के सदस्य पहुंचे. प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल उरांव, अंचल अधिकारी जयवंती देवगम, प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रखंड कार्यालय में उपस्थित थे. परंतु स्वास्थ्य विभाग समेत समेत अन्य कई विभागों के पदाधिकारी बैठक में नहीं पहुंचे. प्रखंड के सहायक अभियंता और कनीय अभियंता भी बैठक में उपस्थित नहीं थे. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-dangarbeel-hamlet-of-kalidaspur-village-becomes-an-island-in-the-rain/">चाकुलिया

: बरसात में टापू बन जाता है कालिदासपुर गांव का डांगरबील टोला

पदाधिकारियों के अनुपस्थित होने की सूचना एसडीओ को दी

बैठक में कई अधिकारियों के नहीं पहुंचे से आक्रोशित पंचायत समिति सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया. प्रमुख धनंजय करुणामय ने बताया कि इसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) और जिला पंचायत राज पदाधिकारी को दूरभाष पर दे दी गई है. इस अवसर पर उप प्रमुख कविता साव, पंचायत समिति सदस्य सावित्री किस्कू, मनोरंजन महतो, बुबाई दास, रूपाली गिरी, यशोदा गोप, जास्मी मांडी,राम बेसरा, राजेश्वर सरदार, भादुड़ी टुडू, बलराम महतो, पद्मावती मांडी, तापस महतो, सावना मांडी, ज्योत्सना पात्र, मंजू रानी महतो आदि उपस्थित थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp