Search

चाकुलिया : नालियों का पानी जमा होने से रेलवे की जमीन पर बन गए हैं कई तालाब

Chakulia : चाकुलिया नगर पंचायत कार्यालय से सटे वार्ड नंबर 10 के बाजपेई नगर में नालियों का पानी जमा होने से से रेलवे की जमीन पर तीन तालाब बन गए हैं. इसके कारण दुर्गंध फैल रही है और यहां के निवासी परेशानी झेल रहे हैं. नगर पंचायत द्वारा जल निकासी के लिए किसी प्रकार की भी व्यवस्था नहीं की गई है. यहां निर्मित इन नालियों का पानी रेलवे की जमीन पर स्थित तीन अलग-अलग गड्ढे में जमा होता है. इसे भी पढ़ें :किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-cgm-of-meghahatuburu-gave-certificate-of-computer-education-to-14-students/">किरीबुरू

: मेघाहातुबुरु के सीजीएम ने 14 छात्र-छात्राओं को दिया कम्प्यूटर शिक्षा का प्रमाण पत्र 

तीनों तालाब गंदगी और कचरा से बजाबजा रहे हैं

[caption id="attachment_452790" align="aligncenter" width="720"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/chakulia-nali-ka-panii1.jpg"

alt="" width="720" height="308" /> बाजपेई नगर में नालियों का पानी जमा होने से रेलवे की जमीन पर बने तालाब.[/caption] पश्चिमी रेलवे फाटक से नगर पंचायत कार्यालय होते हुए हवाई पट्टी तक जाने वाली मुख्य सड़क से वाजपई नगर में प्रवेश करने वाली तीन सड़कों के किनारे नगर पंचायत द्वारा नाली का निर्माण कराया गया है. इन नालियों में घरों का पानी बहता है. तीनों नालियां रेलवे की जमीन पर जाकर समाप्त हो जाती हैं और इन्हीं तीन जगहों पर रेलवे की जमीन पर स्थित गड्ढों में पानी जमा होकर तलाब बन चुके हैं. आसपास के रहने वाले लोगों को दुर्गंध से यहां रहना मुश्किल होता जा रहा है. मच्छरों का प्रकोप भी तेजी से बढ़ रहा है. यहां बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है. क्योंकि गंदे पानी से बने तीनों तालाब गंदगी और कचरा से बजाबजा रहे हैं. नगर पंचायत द्वारा अगर नालियों के पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं की गई तो स्थिति भयावह हो सकती है. पार्षद देवानंद सिंह ने कहा कि जल निकासी की व्यवस्था करने के लिए उन्होंने नगर पंचायत प्रशासन को पत्र लिखा है. परंतु अभी तक इस संबंध में कोई पहल नहीं हुई है. इसे भी पढ़ें :धनतेरस">https://lagatar.in/money-rained-on-dhanteras-ranchi-market-saw-a-splendid-business-of-more-than-700-crores/">धनतेरस

पर बरसा धन : रांची के बाजार में दिखी रौनक, 700 करोड़ से अधिक का कारोबार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp