Search

चाकुलिया : अग्रसेन भवन में मारवाड़ी महिला समिति ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

Ghatshila :  चाकुलिया के पुराना बाजार स्थित अग्रसेन भवन में शुक्रवार को चाकुलिया मारवाड़ी महिला समिति के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्धाटन मुख्य अतिथि विधायक समीर महंती की पत्नी नयना महंती ने दीप प्रज्वलित कर व अग्रसेन महाराज की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया. आयोजित समारोह में नयना महंती ने कहा कि मारवाड़ी महिला समिति ने रक्तदान शिविर आयोजित कर सराहनीय कार्य किया है. रक्तदान महादान है. चाकुलिया की मारवाड़ी महिला समिति सामाजिक कार्यों की एक मिसाल है. समिति हमेशा से ही सामाजिक कार्यों का आयोजन करती रही है, जिससे समाज के लोगों को लाभ मिलता रहा है. नयना महंती ने कहा कि मारवाड़ी महिला समिति के कार्यों से हम सभी को सीख लेनी चाहिए. हमेशा ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करना चाहिए जिससे समाज का विकास हो. [caption id="attachment_299759" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/marvadi-mahila-samiti.jpg"

alt="" width="600" height="298" /> रक्तदान करते युवा.[/caption] इसे भी पढ़े : देवघर">https://lagatar.in/deoghar-surrounding-areas-including-baba-temple-will-be-free-from-encroachment/">देवघर

:  अतिक्रमण मुक्त होंगे बाबा मंदिर समेत आसपास के इलाके

समिति के सभी सदस्यों को किया गया सम्मानित

इस दौरान हर वर्ष समिति द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए भीबीडीए के सदस्यों द्वारा समिति के सभी सदस्यों को सम्मानित किया गया. शिविर का संचालन भीबीडीए के प्रदीप घोष, नरेश कुमार, जमशेदपुर ब्लड बैंक के डॉ. एन झा, टी बाग,आदित्य कुमार, एमडी सलीम समेत अन्य की देखरेख में हुआ. रक्तदान शिविर को सफल बनाने में समिति की अध्यक्ष बबीता रूंगटा, राजश्री रूंगटा, पुष्पा रूंगटा, रीता लोधा, पूजा लोधा, मुस्कान रूंगटा, सरिता लोधा, ममता शर्मा, रीना केड़िया, सरोज रूंगटा, सुनीता रूंगटा समेत अन्य सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई. इसे भी पढ़े : पैरालंपिक">https://lagatar.in/pramod-yadav-appointed-as-the-president-of-paralympic-sports-association-dhanbad/">पैरालंपिक

स्पोर्ट्स एसोसिएशन धनबाद के अध्‍यक्ष बने प्रमोद यादव
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp