Search

चाकुलिया : 17 अप्रैल को बहरागोड़ा में आयोजित होगा सामूहिक विवाह कार्यक्रम

Ghatshila : चाकुलिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर चार स्थित कांकड़ीशोल गांव में सोमवार को नगर पंचायत की अध्यक्ष संध्या रानी सरदार की अध्यक्षता में ग्रामीणों की एक बैठक हुई. बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी उपस्थित हुए. इस दौरान संध्या रानी सरदार ने कहा कि 17 अप्रैल को बहरागोड़ा में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जायेगा. इसमें कांकड़ीशोल गांव की बेटी मौसमी सरदार की शादी होगी. विदित हो कि मौसमी के पिता मलय सरदार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे घर में विवाह समारोह आयोजित करने में कठिनाई महसूस कर रहे थे. इस वजह से उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष संध्या रानी सरदार व दिलीप महतो के माध्यम से डॉ. गोस्वामी से संपर्क किया. साथ ही अपनी पुत्री का विवाह सामूहिक विवाह समारोह में करवाने का आग्रह किया. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-leave-the-arbitrary-attitude-vanraj-steel-private-limited-company-ronda-mardi/">चांडिल

: मनमानी रवैया छोड़े वनराज स्टील प्राइवेट लिमिटेड कंपनी – रोंदा मार्डी

117 गरीब बेटियों का हुआ विवाह - संध्या रानी सरदार

बैठक में संध्या रानी सरदार ने कहा कि डॉ. गोस्वामी गरीबों के हितैषी हैं. पिछले छह वर्षों में उनके प्रयास से 117 गरीब बेटियों का विवाह धूमधाम से हुआ है. वहीं, डॉ. गोस्वामी ने कहा कि बेटियां परिवार की स्वाभिमान होती हैं. उनका सम्मान व गरिमा के साथ विवाह कराना हम सबका सामाजिक दायित्व है. बैठक को भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिसाधन मल्लिक, भाजपा नेता प्रशान्त मल्लिक, राजेश नामता, बनमाली दास ने भी संबोधित किया. इसे भी पढ़ें : अब">https://lagatar.in/now-up-governments-twitter-account-hacked-hackers-target-fourth-government-department-in-three-days/">अब

यूपी सरकार का ट्विटर अकाउंट हैक, हैकर्स का तीन दिन में चौथे सरकारी विभाग पर निशाना
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp