Search

चाकुलिया : ठोस अवशिष्ट प्रबंधन प्रतिष्ठान में रखे कचरे में भीषण आग

Ghatshila : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के हवाई पट्टी के पास स्थित नगर विभाग एवं आवास विभाग के ठोस अवशिष्ट प्रबंधन प्रतिष्ठान परिसर में रखे कचरे के ढेर में मंगलवार की दोपहर भीषण आग लग गयी. गर्मी और हवा के कारण आग तेजी से फैली और कचरा को अपनी चपेट में ले लिया. कचरों की ढेर से आग की लपटें उठने लगी. आग पर काबू पाने के लिए नगर पंचायत और प्रतिष्ठान के कर्मचारियों ने काफी प्रयास किया, परंतु सफल नहीं हो पाए. इसकी सूचना बहरागोड़ा के फायर ब्रिगेड को दी गई. इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-demonstration-was-held-on-the-second-day-in-support-of-the-nationwide-strike/">बहरागोड़ा

: देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में दूसरे दिन भी किया गया धरना-प्रदर्शन
सूचना पाकर दमकल पहुंचा और उसके कर्मचारी आग बुझाने में जुट गए हैं. इस आग से विभाग को हजारों रुपए का नुकसान हुआ है. प्रतिष्ठान में कार्य कर रहे कर्मियों ने बताया कि सुबह 11 बजे हवाई पट्टी की सूखी झाड़ियों में किसी ने आग लगा दी थी. यही आग धीरे-धीरे फैलती गई और प्लांट में रखे कचरे तक पहुंच गई. समाचार लिखे जाने तक दमकल कर्मी आग बुझाने के प्रयास में जुटे हैं. [wpdiscuz-feedback id="6jbtujty3o" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp