Search

चाकुलिया : किक्रेट कप पर माटियाबांधी एकादश ने कब्जा जमाया

Chakulia : चाकुलिया प्रखंड की बेंद पंचायत के झरिया गांव में यंग स्टार क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच गुरुवार को खेला गया. फाइनल मुकाबला माटियाबांधी एकादश और सुपर स्टार चाकुलिया के बीच खेला गया. प्रतियोगिता पर माटियाबांधी की टीम ने कब्जा जमाया. फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि शुभदीप दास ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. पुरस्कार वितरण समापन समारोह में शुभदीप दास ने कहा कि झरिया गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता का सफल आयोजन कर क्लब के युवाओं ने ग्रामीण प्रतिभाओं को एक बेहतर मंच देने का सराहनीय कार्य किया है. ऐसे आयोजन से प्रतिभाओं का विकास होगा. इसे भी पढ़ें : तेजी">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-boom-sensex-strengthened-by-315-points-buying-in-all-sectors/">तेजी

के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 315 अंक मजबूत, सभी सेक्टर में लिवाली
उन्होंने कहा कि युवा खेल के क्षेत्र में भी बेहतर प्रदर्शन कर अपना और क्षेत्र का नाम रौशन करें. इस अवसर पर विजेता टीम को 10 हजार रुपए और ट्रॉफी एवं उप विजेता टीम को 7 हजार रुपए और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया. मौके पर झामुमो प्रखंड सचिव बलराम महतो, नगर पंचायत अध्यक्ष संध्या रानी सरदार, राधानाथ मुर्मू, राहुल महतो, बयाल किस्कू, पंकज महतो, उत्तम मुर्मू, दशरथ मुर्मू, डालिया महतो, अभिलाष पट्टनायक, कमेटी के अध्यक्ष मिथुन महतो, जयदेव महतो, शुभेंदु सिंहराय,अजय महतो आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp