Search

चाकुलिया: मिश्रीकांटा-बड़शोल सड़क गड्ढों में तब्दील, इसी रास्‍ते छठ घाट जाते हैं सैकड़ों श्रद्धालु

Chakulia: चाकुलिया प्रखंड की जुगीतुपा पंचायत अंतर्गत मिश्रीकांटा में चाकुलिया पश्चिम बंगाल मुख्य सड़क से कूपन नदी के किनारे बसे बड़शोल गांव तक जाने वाली सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है. सड़क के बीच गड्ढे हैं या गड्ढों के बीच सड़क है, इसका फर्क समझ पाना मुश्किल है. सड़क की इस बदहाली के कारण कई गांवों के ग्रामीण परेशानियां झेल रहे हैं. बरसात में सड़क के तमाम गड्ढे पानी से भर गए हैं और पग-पग पर दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे हैं. इस सड़क से दर्जनों गांव के ग्रामीण आवागमन करते हैं. इसे भी पढ़ें: BREAKING">https://lagatar.in/deoghar-income-tax-raids-on-om-laxmi-jewellers-a-link-related-to-prem-prakash-case/">BREAKING

: देवघर के ओम लक्ष्मी ज्वेलर्स के ठिकानों पर आयकर का छापा, प्रेम प्रकाश केस से जुड़ी है कड़ी

सड़क की मरम्मत नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश

इस सड़क का एक बड़ा भाग कूपन नदी के किनारे से गुजरा है. उल्लेखनीय हो कि चाकुलिया के सैकड़ों श्रद्धालु इसी सड़क से गुजर कर बड़शोल में कूपन नदी घाट पर अर्घ्य देने जाते हैं. सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो इस वर्ष छठ में श्रद्धालुओं को आवागमन में परेशानी होगी. स्थानीय ग्रामीण इस सड़क की मरम्मत की मांग कई साल से कर रहे हैं. परंतु इस दिशा में अब तक पहल नहीं हुई है. इससे ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है. इसे भी पढ़ें: देवघर">https://lagatar.in/deoghar-beware-cyber-criminals-are-defrauding-people-by-becoming-electricity-officers/">देवघर

: सावधान ! बिजली अधिकारी बन कर लोगों को चूना लगा रहे हैं साइबर क्रिमिनल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp