: सोनुआ में लगा दिव्यांगता जांच शिविर, 79 लोगों की हुई जांच
हाथियों से छेड़छाड़ ना करने की अपील
[caption id="attachment_689321" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> बैठक में उपस्थित पंचायत प्रतिनिधि[/caption] बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि हाथियों की गतिविधियों को साझा करें. उन्होंने कहा कि हाथियों के साथ छेड़छाड़ ना करें. जहां-जहां तालाब बनाने की जरूरत है, वहां तालाब का निर्माण किया जाएगा. मौके पर चाकुलिया के प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, बहरागोड़ा की प्रखंड प्रमुख सुषमा मुर्मू सोरेन, उप प्रमुख कविता साव, वन क्षेत्र पदाधिकारी दिग्विजय सिंह, जिला परिषद सदस्य धरित्री महतो और रायदे हांसदा, सुनाराम हांसदा, मुखिया साहेब राम मांडी, परमेश्वर हांसदा, दासो हेंब्रम, मोहन सोरेन, मंजू टुडू, शिव चरण हांसदा, पानसरी हांसदा, पूर्व जिला परिषद सदस्य जगन्नाथ महतो, उद्यमी परमेश्वर रुंगटा, झामुमो नेता गौतम दास, समीर दास, घनश्याम महतो और विभिन्न गांवों के अनेक ग्रामीण उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment