Search

चाकुलिया : जंगली हाथियों के मसले पर विधायक और डीएफओ ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

Chakulia (Dharish Chandra Singh) : चाकुलिया वन क्षेत्र में जंगली हाथियों के उपद्रव के मसले पर बुधवार की शाम विधायक समीर कुमार महंती ने बैठक की. वन विभाग कार्यालय में हुई इस बैठक में जमशेदपुर वन प्रमंडल पदाधिकारी ममता प्रियदर्शी और चाकुलिया तथा बहरागोड़ा प्रखंड भर के पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता डीएफओ ममता प्रियदर्शी ने की. इसमें पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि हाथियों के उत्पात के कारण ग्रामीणों का अपने घर से निकलना मुश्किल हो गया है. हाथी जान और माल का भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं. मौके पर विधायक समीर महंती ने कहा कि हाथी को बेवजह परेशान ना करें. उन्होंने डीएफओ से हाथी प्रभावित क्षेत्र को चिन्हित करने, प्रभावित क्षेत्र की सड़कों के किनारे झाड़ियों की सफाई करने और सड़कों पर सोलर लाइट लगाने का आग्रह किया. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-disability-checkup-camp-set-up-in-sonua-79-people-examined/">चाईबासा

: सोनुआ में लगा दिव्यांगता जांच शिविर, 79 लोगों की हुई जांच

हाथियों से छेड़छाड़ ना करने की अपील

[caption id="attachment_689321" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/05rc_m_144_05072023_1-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> बैठक में उपस्थित पंचायत प्रतिनिधि[/caption] बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि हाथियों की गतिविधियों को साझा करें. उन्होंने कहा कि हाथियों के साथ छेड़छाड़ ना करें. जहां-जहां तालाब बनाने की जरूरत है, वहां तालाब का निर्माण किया जाएगा. मौके पर चाकुलिया के प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, बहरागोड़ा की प्रखंड प्रमुख सुषमा मुर्मू सोरेन, उप प्रमुख कविता साव, वन क्षेत्र पदाधिकारी दिग्विजय सिंह, जिला परिषद सदस्य धरित्री महतो और रायदे हांसदा, सुनाराम हांसदा, मुखिया साहेब राम मांडी, परमेश्वर हांसदा, दासो हेंब्रम, मोहन सोरेन, मंजू टुडू, शिव चरण हांसदा, पानसरी हांसदा, पूर्व जिला परिषद सदस्य जगन्नाथ महतो, उद्यमी परमेश्वर रुंगटा, झामुमो नेता गौतम दास, समीर दास, घनश्याम महतो और विभिन्न गांवों के अनेक ग्रामीण उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp