Chakulia : चाकुलिया प्रखंड के सोनाहातु पंचायत के चतराडोबा गांव में शुक्रवार को विधायक समीर कुमार महंती ग्रामीणों संग बैठक की. बैठक में ग्रामीणों ने विधायक को सड़क की समस्या से अवगत कराया और गांव में पीसीसी पथ निर्माण करवाने की मांग की. विधायक ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही गांव में पीसीसी पथ का निर्माण कराया जाएगा. इसे भी पढ़ें : अमेरिकी">https://lagatar.in/american-journalist-sent-back-to-new-york-from-delhi-airport-not-allowed-to-go-to-punjab/">अमेरिकी
पत्रकार को दिल्ली हवाई अड्डे से न्यूयॉर्क वापस भेज दिया गया, पंजाब जाने की नहीं मिली इजाजत! इस अवसर पर प्रमुख धनंजय करुणामय, प्रखंड सचिव बलराम महतो, बड़ामारा के मुखिया दशरथ मुर्मू, निर्मल महतो, अमर हांसदा, मनोज गोप, बबलू हेम्ब्रम, मिथुन कर, संजीत सिंह, कनाई गोप, धनीराम सिंह, ग्राम प्रधान खगेन नायक, मिर्गन नायक, दुर्गा नायक, जीतू टुडू, शरद सबर, रमेश नायक, गोविंद नायक, कृष्णा नायक, भूपति नायक, काली नायक, बबलू नायक, सुबोध नायक, महेश्वर नायक, विष्णु नायक, तारक नायक आदि उपस्थित थे.
चाकुलिया : विधायक ने चतराडोबा गांव में पीसीसी पथ निर्माण का दिया आश्वासन

Leave a Comment