: तीसरी सोमवारी पर गुवा के शिवालय में श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
20 रुपए में एक साड़ी व लूंगी या धोती ले सकते हैं
[caption id="attachment_709463" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> समारोह में उपस्थित लोग.[/caption] इस योजना के तहत सरकार गरीब परिवार के लोगों को वर्ष में दो बार 10 रुपए में धोती-साड़ी और लूंगी उपलव्ध कराया जाता है. लाभुक 20 रुपए में एक साड़ी और लूंगी या धोती ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में हर वर्ग लोगों को उनका हक और अधिकार मिला है. मौके पर बीडीओ देवलाल उरांव, उप प्रमुख कविता साव, प्रभारी एमओ गौरीशंकर साव समेत प्रखंड के सभी जन वितरण दुकानदार और लाभुक उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment