Chakulia (Dharish Chandra Singh) : चाकुलिया प्रखंड की सिमदी पंचायत भवन में सोमवार को मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन पत्र स्वीकृत पत्र वितरण समारोह आयोजित हुआ. बतौर मुख्य अतिथि विधायक समीर कुमार मोहंती ने लाभुकों के बीच मुख्यमंत्री राज्य वृद्धा अवस्था पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरण किया. पंचायत भवन पहुंचे विधायक को गुलदस्ता देकर ग्रामीणों ने स्वागत किया. उपस्थित सभी लाभुकों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक समीर कुमार मोहंती के प्रति आभार जताया. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह प्रमुख धनंजय करुणामय,मुखिया साहेब राम मांडी, पूर्व पंचायत समिति कौशिक महतो, ग्राम प्रधान कोकिल महतो, निर्मल महतो, गुणाधार महतो, लालचंद सोरेन, पंचायत के सभी वार्ड सदस्य, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक और लाभुक उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर : वार्ड 17 के लोगों ने पानी की समस्या को लेकर नगर निगम कार्यालय पर किया प्रदर्शन
[wpse_comments_template]