Chakula : चाकुलिया प्रखंड की जुगीतुपा पंचायत और बेंद पंचायत भवन परिसर में गुरुवार को एक समारोह आयोजित कर मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना से स्वीकृति प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विधायक समीर महंती उपस्थित थे. जुगितोपा पंचायत में कुल 59 और बेंद पंचायत में कुल 66 लोगों का पेंशन स्वीकृत किया गया है. स्वीकृत पत्र लाभूको के बीच वितरण किया गया. मौके पर विधायक समीर महंती ने कहा कि हेमंत सरकार हर वर्ग के लोगों के विकास के प्रति सचेत है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में लोगों को उनका हक और अधिकार मिल रहा है. सरकार ने वृद्धा, विधवा पेंशन की स्वीकृति देने का काम किया है.
इसे भी पढ़े : घाटशिला: लॉटरी बेचते पुलिस ने किया दो लोगों को गिरफ्तार
विधायक ने कहा कि विगत वर्ष सरकार ने गरीबों के बीच धोती और साड़ी का वितरण किया था. आगे उन्होंने बताया कि आने वाले समय में क्षेत्र में विकास को गति मिलेगा और लोगों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ मिलेगा. मौके पर प्रखंड उप प्रमुख कविता साव, मुखिया राधानाथ मुर्मू, उपमुखिया मामोनी सिंह सरदार, टुलू साव, लोकनाथ महंती, शांति खामराय, जहारलाल महंती, जुगितोपा के मुखिया हेमाबाती हांसदा, पंचायत समिति बुवाई दास, उप मुखिया सीताराम मांडी, संचिता महतो, सुकुमार महतो, राजेन सोरेन, दिनबंधु सिंह, हरो महतो समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
Leave a Reply