Search

चाकुलिया : विधायक ने मातृ-पितृ दाय योजना के तहत 15 परिवार को की मदद

Ghatshila : बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती ने शनिवार को चाकुलिया के विधायक कार्यालय में अपनी निजी योजना मातृ - पितृ दाय योजना के तहत 15 परिवार को शादी और श्राद्ध कर्म के लिए मदद की. विधायक ने चालुनिया पंचायत के कियाशोल गांव के दुलाल चंद्र नायक की पुत्री की शादी, सरडीहा पंचायत के रूपुषकुंडी गांव के राधा नायक के पुत्री की शादी, कुचियाशोली पंचायत के खाड़बंधा गांव के दिलीप गोप के पिता के श्राद्धकर्म, जामुआ पंचायत के माचाडीहा गांव के हरे प्रसाद सोरेन की पत्नी के श्राद्धकर्म के लिए मदद की. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-sonthalia-urged-modi-to-declare-hanumans-birthday-as-a-public-holiday/">जमशेदपुर:

सोंथालिया ने मोदी से की हनुमान जन्म दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग

सानूप नायक की बेटी की श्राद्धकर्म

भातकुंडा पंचायत के साढ़पुरा गांव के खगेंद्र नाथ महतो के पिता के श्राद्धकर्म, बड्डीकानपुर पंचायत के मांछकंदना गांव के जागेश्वर हांसदा के पिता के श्राद्धकर्म, सोनाहातु पंचायत के जोड़िसा गांव में सानूप नायक की बेटी के श्राद्धकर्म, जामुआ पंचायत के माचाडीहा गांव के सुनाराम मुर्मू के पिता के श्राद्धकर्म, बेंद पंचायत के बेंद गांव के स्वपन मुंडा की दीदी की  श्राद्धकर्म, भातकुंडा पंचायत के दखिनाशोल गांव के बलराम महतो के पिता के श्राद्धकर्म, सोनाहातु पंचायत के मालखाम गांव के हेपा मांडी की मां के श्राद्धकर्म, जुगीतोपा पंचायत के जुगीतोपा गांव के दिलीप गोप की मां की श्राद्धकर्म, जुगीतोपा पंचायत के मारदाबांध गांव के प्रदीप मिश्रा की माता के श्राद्धकर्म, बिरदोह पंचायत के बिरदोह गांव के रोहित नायक की माता के श्राद्धकर्म और बड्डीकानपुर पंचायत के जमीरा गांव के माताल मुर्मू की शादी के लिए खाद्यान्न और नगद रुपये देकर मदद की. इसे भी पढ़ें : घाटशिला:">https://lagatar.in/ghatshila-bjp-members-welcome-parliament-ratna-awarded-mp/">घाटशिला:

भाजपाइयों ने संसद रत्न से सम्मानित सांसद का किया स्वागत

ये थे उपस्थित   

मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष धनंजय करुणामय, सचिव बलराम महतो, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष साहेबराम मांडी, डोमन चंद्र माझी, पंकज कुमार महतो, राजा बारीक, दशरथ मुर्मू,मंडल हेंब्रम,गणेश दत्त,दीपक बेहरा,अक्षय नायक,सहदेव गोप,बयाल किस्कू आदि उपस्थित थे.   [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp