Chakulia (Dharish Chandra Singh) : चाकुलिया में मंगलवार को धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया
गया. सभी सरकारी कार्यालयों, बैंक, विद्यालयों, पार्टी कार्यालयों राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और सलामी दी
गई. विधायक समीर कुमार महंती ने मंगलवार को
कमारीगोड़ा के पास स्थित पक्का घाट तालाब के बीच नौका पर सवार होकर तालाब के बीच राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सलामी
दी. तालाब के किनारे उपस्थित लोगों ने राष्ट्रीय गीत
गाया. विधायक नौका पर सवार होकर तालाब के बीच पहुंचे और तामझाम के साथ राष्ट्रीय ध्वज
फहराया. इसके लिए व्यापक तैयारियां की गई
थी. इसी तालाब में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तैराकी प्रतियोगिता भी आयोजित
हुई. [caption id="attachment_731147" align="alignnone" width="600"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/jhandotolan-chakulia-1.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> पक्का घाट तालाब के बीच नौका पर सवार होकर जाते विधायक.[/caption]
इसे भी पढ़ें :किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-cgm-hoisted-the-flag-at-pcs-ground-on-august-15/">किरीबुरू
: 15 अगस्त को पीसीएस मैदान में सीजीएम ने किया ध्वजारोहण [wpse_comments_template]
Leave a Comment