Chakulia : चाकुलिया नगर पंचायत के तहत वार्ड नंबर एक में स्थापित पंप हाउस का आज गुरुवार को विधायक समीर कुमार मोहंती ने उद्घाटन किया. विधायक ने फीता काटकर व नारियल फोड़ने के बाद पंप को स्टार्ट कर किया. मौके पर समीर कुमार मोहंती ने कहा कि इस पंप हाउस के चालू होने से आसपास के इलाके में बेहतर तरीके से जलापूर्ति हो सकेगी. मौके पर प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, नगर पंचायत के प्रशासक चंदन कुमार, नगर प्रबंधक मोनिस सलाम, प्रभात मिंज, गौतम दास, कनीय अभियंता प्रदीप उराव, असीम नाथ, रॉकी दास सहित कई लोग उपस्थित रहे.
दूसरी खबर
स्व. जगदीश रुंगटा फाउंडेशन ने 800 साड़ियों का किया वितरण
स्व जगदीश रुंगटा फाउंडेशन ने आज गुरुवार को चाकुलिया के पुराना बाजार स्थित सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी के पंडाल परिसर में 800 साड़ियों का वितरण किया. मुख्य अतिथि विधायक समीर कुमार महंती ने जरुरतमंद महिलाओं को साड़ियां दी. विधायक समीर कुमार महंती ने कहा कि जरुरतमंद महिलाओं के बीच दुर्गा पूजा के अवसर पर साड़ी का वितरण करना सराहनीय प्रयास है. जगदीश रुंगटा फाउंडेशन का यह कार्य सराहनीय है. इसके पूर्व विधायक समेत अन्य अतिथियों ने स्व जगदीश रूंगटा की तस्वीर पर पुष्पअर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
मौके पर ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर पद्मश्री जमुना टुडू, नगर पंचायत के प्रशासक चंदन कुमार, थाना के एएसआइ सैमुअल सोरेन, राम लखन यादव, नगर प्रबंधक मोनीस सलाम, दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष शंभू नाथ मल्लिक, प्रमुख धनंजय करुणामय, उप प्रमुख कविता साव, सविता सिन्हा, गिरिधारी रुंगटा, किशन रुंगटा, परमेश्वर रुंगटा , महेश रुंगटा, मनोज रुंगटा, रेखा रुंगटा, सरोज रुंगटा, बबीता रुंगटा, सविता रुंगटा, उषा रुंगटा,गोपाल रुंगटा, गणेश रुंगटा, विक्की रुंगटा, कौशल रुंगटा, बासु रुंगटा , शंकर रुंगटा, नंद लाल रुंगटा, विजय रुंगटा, संजय रुंगटा पवन गोयंका, टुलु साव सहित कई लोग उपस्थित रहे.
[wpse_comments_template]