Search

चाकुलिया : विधायक ने आदिवासी कला संस्कृति भवन निर्माण का किया शिलान्यास

Chakulia : चाकुलिया प्रखंड अतंर्गत बेन्द पंचायत के कानीमहुली गांव के नूतनडीह टोला में गुरुवार को विधायक समीर कुमार महंती ने आदिवासी कला संस्कृति भवन का शिलान्यास किया. इसका निर्माण परियोजना निदेशक आईटीडीए पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर योजना अतंर्गत किया जा रहा है. विधायक ने कहा कि यह आदिवासी कला संस्कृति भवन संस्कृति और कला के विकास में सहायक साबित होगा. इसे भी पढ़ें : चांडिल:">https://lagatar.in/chandil-protest-day-celebrated-against-police-action-on-agitating-students-in-bihar-and-up/">चांडिल:

बिहार व यूपी में आंदोलनकारी छात्रों पर पुलिस कार्रवाई के खिलाफ प्रतिवाद दिवस मनाया
ग्रामीण इसके बेहतर निर्माण होने में सहयोग करें. इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि राधानाथ मुर्मू, जवाहर लाल महंती,बुबाई दास,पंकज महतो, राहुल महतो,बायाल किस्कू, अमीर पौलाई, अभिषेक दोलाई, मिथुन कर ,राहुल गिरी, सांसद प्रतिनिधि पार्थ महतो,मानिक हेम्ब्रम,रथु हांसदा, नाकाट सौरेन,उपेन हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp