Chakuliya : बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती ने मंगलवार को विधानसभा में तारांकित प्रश्न के तहत चाकुलिया वन क्षेत्र में हाथियों द्वारा किए जा रहे भारी नुकसान का मामला उठाया और ग्रामीणों को इस से निजात दिलाने की मांग की. विधायक ने कहा कि विगत 5 वर्षों से जंगली हाथी इस वन क्षेत्र में भारी उपद्रव मचा रहे हैं. जंगली हाथी जान और माल का भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं. फसलों की बर्बादी कर किसानों को लाखों का नुकसान पहुंचा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-tata-steel-mining-to-make-its-operations-water-neutral-partner-with-teri/">जमशेदपुर
: अपने संचालन को वाटर न्यूट्रल बनाएगी टाटा स्टील माइनिंग, टेरी से सहभागिता हाथियों को रोकने में वन विभाग विफल
हाथियों के उत्पात को रोकने में वन विभाग असफल साबित हुआ है. वन विभाग के पास पर्याप्त संसाधन उपलब्ध नहीं हैं. इस मसले पर समुचित योजना बनाकर कार्य करने की जरूरत है. क्विक रिस्पांस टीम के गठन की मांग विधायक ने की. शून्य काल के दौरान विधायक ने बहरागोड़ा को अनुमंडल घोषित करने तथा विद्युत कार्यालय खोलने की मांग की.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-mission-awareness-organized-pratibha-samman/">जमशेदपुर
: मिशन अवेयरनेस ने प्रतिभा सम्मान का किया आयोजन चार उच्च विद्यालयों को प्लस टू विद्यालय के रूप में उत्क्रमित करने का मामला
तारांकित प्रश्न काल में विधायक ने बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में चार उच्च विद्यालयों को प्लस टू विद्यालय के रूप में उत्क्रमित करने का मामला उठाया और कहा कि ऐसे विद्यालयों में सत्र 2022 - 23 से नामांकन एवं पठन-पाठन कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया है. मगर ऐसे विद्यालयों में ना तो पर्याप्त कमरे हैं और ना ही संसाधन उपलब्ध हैं. इन विद्यालयों में शिक्षकों की भी नियुक्ति नहीं हुई है. इस सवाल के जवाब में सरकार ने विधायक को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही व्यवस्था में सुधार होगा. सभी 125 नव उत्क्रमित विद्यालयों में कार्यक्रम के तहत बेंच डेस्क और संसाधन उपलब्ध कराने की दिशा में पहल की जाएगी. [wpse_comments_template]
Leave a Comment