Chakulia (Dharish Chandra Singh) : चाकुलिया प्रखंड के लोधाशोली पंचायत के कोलबादिया गांव के सोबेडीह टोला निवासी बाउरी दास गोप 56 का सोमवार को खेत में बैल चराने के दौरान वज्रपात से मौत हो गयी थी. इसकी खबर पाकर विधायक समीर महंती उनके आवास पहुंचे और शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-will-not-allow-eviction-without-proper-compensation-and-rehabilitation-ashok-mandal/">धनबाद
: उचित मुआवजा और पुनर्वास के बिना धौड़ा खाली कराने नहीं देंगे : अशोक मंडल विधायक ने मृतक के परिवार को पांच हजार रुपए देकर आर्थिक मदद की. इस दौरान कानूनी ओपचारिकताओं को पूर्ण कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मौके पर प्रमुख धनंजय करुणामय, बलराम महतो, घनश्याम महतो, मुखिया शिवचरण हांसदा, मुन्ना होता, समीर दास, राम मुर्मू, ठाकुर दास गोप, पूर्ण चंद्र सीट आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
चाकुलिया : मृतक के परिजनों से मिले विधायक समीर कुमार महंती

Leave a Comment