Search

चाकुलिया : विधायक समीर महंती ने सरडीहा हाई स्कूल का किया निरीक्षण

Chakulia (Dharish Chandra Singh) : चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत सरडीहा पंचायत के सरडीहा वित्त रहित हाई स्कूल का बुधवार को विधायक समीर महंती ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद विधायक ने स्कूल में सात पंखे दिये. स्कूल के विद्यार्थियों ने विधायक से किताब, पेयजल की समस्या, खेलने के लिए फुटबॉल, बैडमिंटन की मांग की. इसे भी पढ़ें : मुसाबनी">https://lagatar.in/musabani-mp-demands-mines-secretary-to-start-copper-mines/">मुसाबनी

: सांसद ने ताम्र खदानों को चालू करने की खान सचिव से की मांग
विधायक ने उनकी मांगों को बहुत जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया. मौके पर प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, बबलू गिरि, कमलेश घटवारी, नंद गिरि, राजू कर्मकार, मिथुन कर, मदन राउत समेत स्कूल के शिक्षक उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp