Chakulia (Dharish Chandra Singh) : चाकुलिया प्रखंड के बड़ामारा, दिघी और पीताजुड़ी चौक पर शुक्रवार को हूल दिवस के महानायक सिदो-कान्हू को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान सिदो-कान्हू की मूर्ति पर विधायक समीर महंती ने माल्यार्पण किया. मौके पर विधायक ने कहा कि आदिवासियों ने सिदो-कान्हू के नेतृत्व में अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंका था. स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. मौके पर झामुमो नेता सह मुखिया शिवचरण हांसदा,मिथुन कर, श्रीनाथ मुर्मू, पिथो सोरेन, सोमबारी सोरेन, गौतम शर्मा,जितेन हांसदा,सहदेव गोप, दुर्गा हांसदा, रामदास हेंब्रम, आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-station-in-charge-inspected-the-site-of-kanhaishwar-mountain-worship-cum-fair/">चाकुलिया
: थाना प्रभारी ने किया कान्हाईश्वर पहाड़ पूजा सह मेला स्थल का निरीक्षण [wpse_comments_template]
चाकुलिया : विधायक समीर महंती ने हूल क्रांति के जनक सिदो-कान्हू को किया नमन

Leave a Comment