चाकुलिया: फुटबॉल और तीरंदाजी का प्रशिक्षण केन्द्र खोलेंगे विधायक समीर महंती

Chakulia : चाकुलिया प्रखंड की प्रतिभाओं को निखारने के लिए विधायक समीर महंती निजी स्तर से तीरंदाजी और फुटबॉल का प्रशिक्षण केंद्र खोलेंगे. रविवार को विधायक ने अपने कार्यालय में बैठक कर इस पर निर्णय लिया. मनोहर लाल प्लस टू हाई स्कूल में प्रशिक्षण केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया. विधायक ने कहा कि प्रतिभाओं को निखारने के लिए जब तक सरकार उचित पहल नहीं करती है, तब तक वे निजी स्तर पर प्रशिक्षण केन्द्र खोलकर युवाओं को प्रशिक्षित करेंगे. उन्होंने युवा खिलाड़ियों से आग्रह किया कि खेल में रुचि रखने वाले युवा बढ़-चढ़कर भाग लें. जल्द ही प्रशिक्षण में नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. प्रशिक्षण केंद्र की रूपरेखा तैयार करने के बाद नामांकन की तिथि की घोषणा की जाएगी. प्रशिक्षण केंद्र का विधिवत उद्घाटन झारखंड स्थापना दिवस के दिन 15 नवंबर को किया जाएगा. बैठक के बाद ओड़िशा निवासी जमशेदपुर फुटबॉल क्लब के प्रशिक्षक जगन्नाथ बेहरा, तीरंदाज के सहायक प्रशिक्षक जितेन महतो, माधो मांडी, विकास मिश्रा समेत अन्य ने प्रशिक्षण केंद्र हेतु मनोहर लाल प्लस टू उच्च विद्यालय मैदान का जायजा लिया. [wpse_comments_template]
Leave a Comment