Chakuliya : चाकुलिया नगर पंचायत स्थित मनोहर लाल प्लस टू हाई स्कूल का गुरुवार को विधायक समीर महंती ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान समीर महंती ने क्लास के छात्र और छात्राओं से सवाल-जवाब भी किया. इस दौरान उपस्थित स्कूल के शिक्षकों ने स्कूल की विभिन्न समस्याओं को विधायक के समक्ष रखा. इस पर विधायक ने स्कूल के शिक्षकों के समक्ष विधायक निधि से टीना सेड व चाहरदिवारी बनाने की बात कही. विधायक ने कक्षा 10 के छात्र-छात्राओं के बीच पुस्तक का वितरण भी किया.
इसे भी पढ़े : मनोहरपुर : आनंदपुर-सिदुवा सड़क किनारे मिला प्रेमनगर के युवक का शव
ये थे उपस्थित
प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, गौतम दास, बुलबुल मंडल, पुलक रंजन महापात्र, विश्वजीत भोल, स्कूल के प्रधानाध्यापक सुभाष चंद्र महतो, शिक्षक संजय कुमार कुशवाहा, राजीव लोचन भुइ, उमा शंकर पाल, बहादुर हांसदा, सच्चिदानंद प्रसाद, जूही कुमारी आदि.
इसे भी पढ़े : गिरिडीह : पोस्टर चस्पा कर युवा कांग्रेस ने बीजेपी का किया विरोध