Chakulia : चाकुलिया प्रखंड की लोधाशोली पंचायत के खाड़बंधा गांव में विधायक निधि से स्वीकृत रिंग कुआं निर्माण कार्य और कटासमारा गांव में पीसीसी पथ निर्माण कार्य का विधायक समीर महंती ने शुक्रवार को नारियल फोड़कर शिलान्यास किया. मौके पर विधायक ने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने योजनाओं की स्वीकृति दी है. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-padmashree-jamuna-tudu-meets-arjun-munda/">चाकुलिया
: पद्मश्री जमुना टुडू ने अर्जुन मुंडा से की मुलाकात ग्रामीण योजना निर्माण में सहयोग करें और पूर्ण गुणवत्ता के साथ योजना निर्माण कार्य कराएं. मौके पर प्रमुख धनजंय करूणामय, जिला सचिव घनश्याम महतो, मुखिया शिवचरण हांसदा, मुखिया मंजू टुडू, बलराम महतो, निर्मल महतो, मनोज गोप, ईश्वर गोप, कन्हाई गोप, अजीत गोप, धनीराम सिंह, पुलिन गोप, मिथुन कर, कैलाश गोप, सहदेव गोप समेत अन्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
चाकुलिया : विधायक समीर महंती ने दो योजनाओं का किया शिलान्यास

Leave a Comment