Search

चाकुलिया : विधायक समीर महंती ने किया 'स्कूल चलो अभियान' कार्यक्रम का शुभारंभ

Ghatshila :  स्थानीय विधायक समीर कुमार महंती ने बुधवार को `स्कूल चलो अभियान` (स्कूल रूआर) कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम की शुरुवात चाकुलिया के बीआरसी प्रांगण से की गई. इसके तहत मोबाइल स्वच्छता वाहन को विधायक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस वाहन में राजमिस्त्री प्लंबर स्वच्छता एक्सपर्ट हैं. इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य ड्रॉप आउट बच्चों को नामांकन कराना और बच्चों के बीच स्वच्छता संबंधी जागरुकता पैदा करना है. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-police-entered-the-village-and-rained-sticks-villagers-surrounded-the-police-station-in-protest/">धनबाद

: पुलिस ने गांव में घुसकर बरसाई लाठी, विरोध में ग्रामीणों ने किया थाना का घेराव

प्रखंड के चार स्कूलों में जाएगा वाहन

कार्यक्रम के तहत विद्यालय के रनिंग वाटर कीचेन, बेंच डेक्स, ब्लैक बोर्ड आदि की मरम्मत होगी. आज यह वाहन प्रखंड के चार स्कूलों में जाएगा. यह वाहन प्रखंड के सभी स्कूलों में जाकर जागरुकता अभियान चलाएगा. इस कार्यक्रम में प्रखंड के बीपीओ प्रणब बेरा, बीपीएम अजय कुमार, जेई सत्यजीत माइती, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गौरी शंकर साहू, झामुमो नेता गौतम दास, मिठुन कर आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : लक्ष्मी">https://lagatar.in/mbbs-first-batch-education-started-in-lakshmi-chandravanshi-medical-college-and-hospital/">लक्ष्मी

चंद्रवंशी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में MBBS फर्स्ट बैच की पढ़ाई शुरू
[wpdiscuz-feedback id="qe8ewvb379" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp