: पुलिस ने गांव में घुसकर बरसाई लाठी, विरोध में ग्रामीणों ने किया थाना का घेराव
प्रखंड के चार स्कूलों में जाएगा वाहन
कार्यक्रम के तहत विद्यालय के रनिंग वाटर कीचेन, बेंच डेक्स, ब्लैक बोर्ड आदि की मरम्मत होगी. आज यह वाहन प्रखंड के चार स्कूलों में जाएगा. यह वाहन प्रखंड के सभी स्कूलों में जाकर जागरुकता अभियान चलाएगा. इस कार्यक्रम में प्रखंड के बीपीओ प्रणब बेरा, बीपीएम अजय कुमार, जेई सत्यजीत माइती, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गौरी शंकर साहू, झामुमो नेता गौतम दास, मिठुन कर आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : लक्ष्मी">https://lagatar.in/mbbs-first-batch-education-started-in-lakshmi-chandravanshi-medical-college-and-hospital/">लक्ष्मीचंद्रवंशी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में MBBS फर्स्ट बैच की पढ़ाई शुरू [wpdiscuz-feedback id="qe8ewvb379" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment