Search

चाकुलिया : विधायक समीर महंती ने माटियाबांधी पंचायत का किया दौरा

Chakulia : विधायक समीर कुमार महंती ने शनिवार को चाकुलिया प्रखंड की माटियाबांधी पंचायत का दौरा किया. विधायक ने माटियाबांधी आंचलिक विद्यापीठ प्लस टू उच्च विद्यालय का निरक्षण किया. मौके पर विद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने विधायक को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. विधायक ने सरस्वती मां की पूजा अर्चना की. विधायक ने बच्चों के साथ बैठक कर माध्यम भोजन भी किया. इसे भी पढ़ें : लातेहार">https://lagatar.in/latehar-heavy-collision-between-ambulance-and-truck/">लातेहार

: एंबुलेंस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर, दोमुहान नदी के पास हुआ हादसा
विधायक ने राशि प्रदान कर छात्रा गीता रानी महतो का इंटर में नामांकन कराया. मौके पर पंचायत समिति सदस्य मोहिनी मोहन महतो,उपमुखिया रेवा कान्त महतो, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष गुणा महतो, समीर महतो,राम सिंह,पवन गिरी,भरत गोप, उमा महतो, भवतोश महतो, प्रसाद सिंह, ललित महतो, राहुल गिरी, शिक्षक सिंपल शर्मा, देवशरण महतो, प्रफुल्ल महतो, भूपेन चंद्र महतो, जयंता कुमार नायक, दोसो नायक, रामचंद्र हांसदा, अमिता महतो, वित्रिका रूईदास आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp